6400mAh बड़ी बैटरी और फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ आइकु नियो 10आर इण्डियन मार्केट में लॉन्च हुआ जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन
आइकु नियो 10आर 6400mAh की बड़ी बैटरी और फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ हुआ इण्डियन मार्केट में लॉन्च जानिए किमत और स्पेसिफिकेशन
आइकु नियो 10आर इण्डियन मार्केट में 11 मार्च को लॉन्च हो चुका है। जो कि मिड रेंज में एक बहुत ही अच्छा परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन है। इसमें फ्लैगशिप प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो कि बेहतरीन प्रदर्शन के लिए होता हैं। आगे इस ब्लॉग में आइकु नियो 10आर के किमत और सभी स्पेसिफिकेशन के बारे मे लिखा है।
डिस्प्ले और डिजाइन
आइकु नियो 10आर में 6.78 इंच का 1.5K रेजोल्यूशन के साथ 144hz रिफ्रेश रेट वाला फ्लैट एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलता है।यह डिस्प्ले HDR10+ और 10 बीट कलर्स को स्पोर्ट करता है।यह इस्तेमाल करने में स्मुथ और रेस्पॉन्सिव अनुभव प्रदान करता है। आइकु नियो 10आर के डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस 4500 नीटस है। यह स्मार्टफोन प्रिमियम डिजाइन के साथ देखने को मिलेगा। इसका वजन मात्र 196 ग्राम है।यह स्मार्टफोन मुननाइट टाइटेनियम और रेजिंग ब्लु कलर में देखने को मिलेगा।
प्रोसेसर और परफार्मेंस
आइकु नियो 10आर मे पावर और प्रदर्शन के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो कि उच्च प्रदर्शन और ऊर्जा दक्षता के लिए जाना जाता है।यह प्रोसेसर हेवी गेमिंग और मल्टीटास्किंग में सक्षम है। फोन में LPDDR5X रैम के 8जीबी और 12जीबी विकल्पों में उपलब्ध हैं जो मल्टीटास्किंग को सहज बनाते हैं। स्टोरेज के लिए यह UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ 128 जीबी और UFS 4.1 के साथ 256 जीबी और 512 जीबी विकल्पों में उपलब्ध है। हालांकि, इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट नहीं है इसलिए स्टोरेज को बढ़ाया नहीं जा सकता।
कैमरा सेटअप
आइकु नियो 10आर में फोटोग्राफी लवर्स के लिए 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा सोनी IMX882 सेंसर और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर
के साथ फ्रंट मे 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। जो कि स्पष्ट हॉट डीटेल्ड इमेज प्रदान करता है। बैक ड्यूल कैमरा सेटअप विभिन्न परिस्थितियों में उच्च गुणवत्ता वाली तस्वीरें और वीडियो लेने में सक्षम है।
सोफ्टवेयर और अन्य फिचर्स
आइकु नियो 10आर मे वाटर और डस्ट प्रुफ के लिए IP65 रैटिंग मिलता है। और इसमे डुअल स्टीरियो स्पीकर देखने को मिलेगा। आइकु नियो 10आर मे एंड्राइड 15 के साथ फनटच ओएस 15 का ओपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। साथ ही 3 साल के ओएस अपग्रेड और 4 साल के सुरक्षा अपग्रेड का दावा किया है। और इसमें डुअल सिम कार्ड के साथ 5G नेटवर्क स्पोर्ट मिलता है और 10 5G बैंडस के साथ 4G+ और 5G++ का सपोर्ट भी मिलता है ब्लुटूथ v5.4 मिलता है। सुरक्षा के लिए इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसमें IR ब्लास्टर भी उपलब्ध है।
किमत और उपलब्धता
आइकु नियो 10आर इण्डियन मार्केट मे अमेज़न और आइकु के इण्डियन ओफीसियल वेबसाइट पर मिलेगा। इसकी कीमत 2500 रुपए से शुरू होगी।
किमत:-
8 जीबी+128 जीबी - ₹26,999
8 जीबी+256 जीबी - ₹28,999
12 जीबी+512 जीबी - ₹30,999
इसी के साथ 2000 रुपए का बैंक डिस्काउंट ऑफर Sbi,icici bank ओर HDFC Bank के कार्ड पर उपलब्ध है।
Post a Comment