6000 mAh बैटरी और फ्लैगशिप फिचर के साथ रियलमी ने लांच किया स्मार्टफोन जानें फीचर्स और कीमत
रियलमी ने 19 मार्च को इंडिया में अपना फ्लैगशिप किलर स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है जाने कीमत और अन्य फीचर्स
रियलमी अपने P सीरीज में दो स्मार्टफोन 19 मार्च को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है । दोनों ही स्मार्टफोन अपने-अपने कीमत पर बहुत ही अच्छे स्पेसिफिकेशंस के साथ आते हैं आज के इस ब्लॉग में रियलमी P3 अल्ट्रा स्मार्टफोन के फीचर्स में बारे में जानेंगे
डिस्प्ले और डिजाइन
रियलमी P3 अल्ट्रा में 6.83 इंच का 1.5K रेजोल्यूशन वाला क्वाड नकर्व्ड ओलेड डिस्प्ले देखने को मिलता है सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 7i है और साथ ही पिक ब्राइटनेस 1500 नीटस है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट का स्पोर्ट मिलता है जो इस्तेमाल करने में स्मुथ और रेस्पॉन्सिव अनुभव प्रदान करता है।
रियलमी P3 अल्ट्रा के लुनार वाईट कलर वेरिएंट में बैक में कलर चेंजिग फिचर दिया गया है जो कि चमकदार सामग्रियों से तैयार किया गया, रियलमी P3 अल्ट्रा में चंद्रमा-थीम वाला पैटर्न है जो अंधेरे में शानदार ढंग से चमकता है।
प्रोसेसर और परफार्मेंस
रियलमी P3 अल्ट्रा मे पावर और प्रदर्शन के लिए मिडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 अल्ट्रा प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो कि मीड रेंज उच्च प्रदर्शन और ऊर्जा दक्षता के लिए जाना जाता है। फोन में LPDDR5X रैम के 8 जीबी और 12 जीबी विकल्पों में उपलब्ध हैं जो मल्टीटास्किंग को सहज बनाते हैं। स्टोरेज के लिए यह UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ 128 जीबी और 256 जीबी विकल्पों में उपलब्ध है। हालांकि, इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट नहीं है इसलिए स्टोरेज को बढ़ाया नहीं जा सकता।
बैटरी और चार्जर
रियलमी P3 अल्ट्रा मे 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ 80 वाट के फास्ट चार्जींग सपोर्ट के साथ है ।यह फिचर उन युजर्स के लिए उपयोगी है जो फोन का ज्यादा उपयोग किया करते है और कम समय में अधिक चार्जिंग की अपेक्षा रखते हैं।
कैमरा सेटअप
फोटोग्राफी के शौकीन युजर्स के लिए रियलमी P3 अल्ट्रा मे 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा और 8 मेगापिक्सल के अल्ट्रावाइड कैमरा के साथ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंटकैमरा दिया गया है। जो कि विभिन्न परिस्थितियों उच्च गुणवत्ता वाले तस्वीर और विडियो लेता है।
सोफ्टवेयर और अन्य फिचर्स
रियलमी P3 अल्ट्रा मे वाटर और डस्ट प्रुफ के लिए IP69 रैटिंग मिलता है। और इसमे डुअल स्टीरियो स्पीकर देखने को मिलेगा।रियलमी P3 अल्ट्रा मे एंड्राइड 15 के साथ रियलमी यु आइ 6.0 का ओपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। साथ ही 2 साल के ओएस अपग्रेड और 3 साल के सुरक्षा अपग्रेड का दावा किया है। और इसमें डुअल सिम कार्ड के साथ 5G नेटवर्क स्पोर्ट मिलता है। ब्लुटूथ v5.4 मिलता है। सुरक्षा के लिए इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
किमत और उपलब्धता
रियलमी P3 अल्ट्रा की कीमत इंडियन मार्केट में 26,999 रुपए से शुरू होगी। यह स्मार्टफोन ग्लोविंग लुनार वाईट , नेपच्यून ब्लु और ओरियन रेड रंगो में उपलब्ध है। इच्छुक ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट ,रियलमी के ओफीसिपल वेबसाइट और नजदीकी रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं।
8 जीबी+128 जीबी - ₹26,999
8 जीबी+256 जीबी - ₹27,999
12 जीबी+256 जीबी - ₹29,999
3000 रुपए का बैंक डिस्काउंट ऑफर दिया गया है।
Post a Comment