6500 mAh की बड़ी बैटरी के साथ आइकु इंडिया ने लांच किया अपना बजट स्मार्टफोन जानें किमत और स्पेसिफिकेशन

 IQOO Z10x 6500mAh की बड़ी बैटरी के साथ इण्डियन मार्केट में लॉन्च हुआ जाने किमत और स्पेसिफिकेशन 

IQOO ने इण्डियन मार्केट में बजट रेंज में अपना एक स्मार्टफोन प्रभावशाली फिचर्स के साथ 11 अप्रैल को लांच कर दिया है जिसकी कीमत मात्र ₹13499 से शुरू होती है आज के इस लेख में IQOO Z10x 5G की फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानेंगे 

  • डिस्पले और डिजाइन 
  • प्रोसेसर और परफार्मेंस 
  • बैटरी और चार्जिंग 
  • कैमरा सेटअप
  • सोफ्टवेयर और अन्य फीचर्स 
  • किमत और उपलब्धता 


IQOO Z10x 5G

IQOO Z10x 5G फीचर्स और स्पेसिफिकेश

डिस्पले और डिजाइन 

IQOO Z10x 5G में 6.72 इंच का फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन के साथ 120hz रिफ्रेश रेट वाला फ्लैट IPS LCD डिस्प्ले देखने को मिलेगा। यह इस्तेमाल करने में स्मुथ और रेस्पॉन्सिव अनुभव प्रदान करता है। IQOO Z10x 5G के डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस 1050 नीटस है। यह स्मार्टफोन प्रिमियम डिजाइन के साथ देखने को मिलेगा।इसका वजन मात्र 204 ग्राम देखने को मिलेगा।

प्रोसेसर और परफार्मेंस

IQOO Z10x 5G मे पावर और प्रदर्शन के लिए  मिडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 5G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो कि मीड रेंज उच्च प्रदर्शन और ऊर्जा दक्षता के लिए जाना जाता है। फोन में LPDDR4X रैम के 6 जीबी और 8 जीबी विकल्पों में उपलब्ध हैं जो मल्टीटास्किंग को सहज बनाते हैं। स्टोरेज के लिए यह UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ 128 जीबी और 256 जीबी विकल्पों में उपलब्ध है। हालांकि, इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट नहीं है इसलिए स्टोरेज को बढ़ाया नहीं जा सकता।

बैटरी और चार्जर 

IQOO Z10x 5G मे 6500mAh की बड़ी बैटरी के साथ 44 वाट के फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जींग सपोर्ट के साथ है। कंपनी का दावा है कि मात्र 40 मिनट में यह बैटरी को 1% से  50% तक चार्ज करती है।यह फिचर उन‌ युजर्स के लिए उपयोगी है जो फोन का ज्यादा उपयोग किया करते है और कम समय में अधिक चार्जिंग की अपेक्षा रखते हैं।

कैमरा सेटअप 

फोटोग्राफी के शौकीन युजर्स के लिए IQOO Z10x 5G मे 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सल के डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। विडियो कालिंग और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंटकैमरा दिया गया है। जो कि विभिन्न परिस्थितियों उच्च गुणवत्ता वाले तस्वीर और विडियो लेता है।

सोफ्टवेयर और अन्य फिचर्स 

IQOO Z10x 5G मे वाटर और डस्ट प्रुफ के लिए IP64 रैटिंग मिलता है। और इसमे डुअल स्टीरियो स्पीकर देखने को मिलेगा। IQOO Z10x 5G मे एंड्राइड 15 के साथ फनटच ओएस 15 का ओपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। साथ ही 2 साल के ओएस अपग्रेड और 3 साल के सुरक्षा अपग्रेड का दावा किया है। और इसमें डुअल सिम कार्ड के साथ 5G नेटवर्क स्पोर्ट मिलता है। ब्लुटूथ v5.4 मिलता है। सुरक्षा के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

कीमत और उपलब्धता

IQOO Z10x 5G की कीमत इंडियन मार्केट में 13,499 रुपए से शुरू होगी। यह स्मार्टफोन अल्ट्रा मरीन और टाइटेनियम  रंगो में उपलब्ध है। इच्छुक ग्राहक इसे Amazon और IQOO के ओफीसिपल वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
6 जीबी+128 जीबी - ₹13,499
8 जीबी+128 जीबी - ₹14,999
8 जीबी+256 जीबी - ₹16,499
IQOO Z10x 5G की पहले सेल 22अप्रैल से शुरू होगी और एसबीआई कार्ड आइसीआइसीआइ कार्ड के साथ₹1000 का इंस्टेंट डिस्काउंट देखने को मिलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.