22,999 में स्टायलस पेन के साथ मोटोरोला एज 60 स्टायलस हुआ लांच जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

 मोटोरोला ने भारतीय बाजार में मीड रेंज में स्टायलस पेन वाला पहला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है जाने कीमत, फिचर्स और स्पेसिफिकेशन 

मोटोरोला का एज (edge) सीरीज भारतीय बाजार में मिड रेंज में काफी अच्छे विकल्प लेकर आता है इसी सीरीज में अगला स्मार्टफोन मोटरोला एज 60 स्टाइलस लॉन्च हो गया है इसके फीचर्स जैसे कि बिल्ड इन‌ स्टायलस पेन और वायर लेस चार्जिंग सपोर्ट इसको सेगमेंट के बाकी फोनो से अलग दर्शाता है। मोटोरोला ने एज 60 स्टाइलस के साथ भारतीय बाजार में कुछ अलग करने का सोचा होगा जो भी हो इससे हम ग्राहक का ही फायदा है कि कुछ अलग विकल्प देखने को मिलेगा और दूसरे ब्रांडों को भी कुछ अलग करने की प्रेरणा मिलेगी।तो आज के इस लेख में हम मोटोरोला एज 60 स्टायलस के फिचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानेंगे।

फिचर्स और स्पेसिफिकेशन 

  • डिस्पले और डिजाइन 
  • बैटरी और चार्जिंग 
  • स्टायलस पेन फिचर्स 
  • कैमरा सेटअप 
  • प्रोसेसर और परफार्मेंस
  • सॉफ्टवेयर और अन्य फीचर्स 
  • कीमत और उपलब्धता

Motorola edge 60 stylus

डिस्पले और डिजाइन 

मोटोरोला एज 60 स्टायलस में 6.67 इंच का 1.5K रेजोल्यूशन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट वाला सुपर एचडी प्लस फ्लैट ओलेड स्क्रीन दिया गया है जिसका पीक ब्राइटनेस 3000 नीटस है और हाई ब्राइटनेस मोड में 1400 नीटस है जो कि वास्तव में ब्राइट अनुभव मिलेगा और सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिलेगा और 120Hz रिफ्रेश रेट की वजह से उपयोग करने में स्मूथ अनुभव मिलेगा।

बैटरी और चार्जिंग 

मोटोरोला एज 60 स्टायलस में 5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ 68 वाट का टरबो पावर टेक्नोलॉजी वाला फास्ट चार्जर भी दिया गया है और 15 वाट का वायर लेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है मीड रेंज में यह फिचर बहुत कम देखने को मिलता है।

स्टायलस पेन फिचर्स 

मोटोरोला एज 60 स्टायलस में स्टायलस पेन का फिचर मीड रेंज सेगमेंट में पहली बार देखने को मिलेगा फोन के नीचे दांयी तरफ यह स्टाइलस मिलेगा जिसको बाहर निकालते ही इसके फीचर्स स्क्रीन पर आ जाएगा अगर आपका फोन लॉक भी है तो आप पेन बाहर निकाल कर कुछ नोट करना चाहते हैं तो कर सकते हैं क्योंकि पेन बाहर निकलते ही मोटा नोट ऐप खुल जाता है जिसमें आप कुछ भी नोट कर सकते हैं किसी प्रकार का स्केच बनाकर उसको मोटो एआई की मदद से तस्वीर में बदल सकते हैं और इसमें हैंडराइटिंग कैलकुलेटर का विकल्प मिलता है जिसकी मदद से आप नोट में गणित का कोई भी हिसाब लिखेंगे तो वह उसे सॉल्व कर देता है। बाकी पेन से आप स्क्रीनशॉट ले सकते हैं। अगर आपको प्रोफेशनल काम करते हैं तो यह फीचर आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है। 

कैमरा सेटअप 

मोटोरोला एज 60 स्टायलस में फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए सोनी के LYTIA LYT700C सेंसर वाला 50 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल के अल्ट्रावाइड कैमरे का ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा और वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है जो कि विभिन्न परिस्थितियों में उच्च गुणवत्ता वाली तस्वीरें और वीडियो लेने में सक्षम है। अगर आपको कैमरे के बारे में और अधिक जानकारी चाहिए तो आप युटुब पर कुछ कैमरा रिव्यू देख सकते हैं।

प्रोसेसर और परफार्मेंस 

मोटोरोला एज 60 स्टायलस में परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 7s जेन 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जो कि मिड रेंज में एक अच्छा प्रोसेसर है यह सामान्य यूजर्स के दिनचर्या के कार्यों को आसानी से करने में सक्षम होगा। और मल्टी टास्किंग को सहज बनाने के लिए 8जीबी LPDR4X रैम और 256 जीबी के UFS 2.2 स्टोरेज टाइप इंटरनल मेमोरी दिया गया है। इसमें एक्सपेंडेबल मेमोरी का सपोर्ट दिया गया है।

सॉफ्टवेयर और अन्य फीचर्स 

मोटोरोला एज 60 स्टायलस में सोफ्टवेयर के लिए एंड्रॉयड 15 के साथ हैलो युआइ देखने को मिलता है जो कि साफ-सुथरा और अच्छा अनुभव प्रदान करता है और भविष्य में 2 साल का एंड्रॉयड अपडेट और 3 साल का सुरक्षा अपडेट देने का दावा किया है इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें डूअल स्पीकर डॉल्बी एटमॉस के साथ देखने को मिलेगा जो कि लाउड साउण्ड देता है और वाटर और डस्ट प्रुफ के लिए IP68 रेटिंग और मजबूती के लिए मिलिट्री ग्रेड MIL-STD 810 सर्टिफिकेशन भी मिला है। और इसमें एक इ-सिम का स्पोर्ट मिलता है और सुरक्षा के लिए इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है और ब्लुटूथ v5.4 और वाई-फाई v6E
मिलता है।

किमत और उपलब्धता 

मोटोरोला एज 60 स्टायलस को भारतीय बाजार में एक ही विकल्प देखने को मिलेगा जो कि 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है इसका किमत 22,999 रुपए है लांच ऑफर मे 1,000‌ रुपए के बैंक डिस्काउंट के बाद 21,999 रुपए का मिलेगा। उपलब्धता की बात करें तो यह स्मार्टफोन आपको फ्लिपकार्ट और मोटोरोला के आफिसियल वेबसाइट पर मिलेगा
अगर आप 20000 से 25000 के बजट में एक अच्छा स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो यह स्मार्टफोन आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है और इसमें स्टायलस पेन का युनिक फिचर भी मिलेगा जो कि इस सेगमेंट में कोई दूसरा स्मार्टफोन में नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.