मोटोरोला पैड 60 प्रो भारतीय बाजार में दमदार फिचर्स के साथ हुआ लांच जाने किमत और स्पेसिफिकेशन
मोटोरोला पैड 60 प्रो 12.7 इंच डिस्प्ले और चार JBL स्पीकर के साथ हुआ भारतीय बाजार में लॉन्च जाने कीमत,फिचर्स और स्पेसिफिकेशन
मोटरोला भारतीय बाजार में कई सारे प्रोटेक्ट लांच कर रहा है जैसे कि ढेर सारा स्मार्टफोन,टैबलेट,लैपटॉप और भी कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट।अब मोटोरोला भी एप्पल और सैमसंग की तरह इकोसिस्टम बेस्ड प्रोडक्ट बनाना चाहता है जिसमें ब्रांड के सारे प्रोडक्ट कई फीचर्स के माध्यम से एक दूसरे से जुड़े रहते हैं तो इसी के साथ मोटरोला में आज यानी 17 अप्रैल 2025 को मोटरोला पैड 60 प्रो कुछ दमदार फिचर्स के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है तो आज के इस लेख में इसी टैबलेट के कीमत फिचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानेंगे।
मोटोरोला पैड 60 प्रो फिचर्स और स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले और डिजाइन
- बैटरी और चार्जिंग
- प्रोसेसर और परफार्मेंस
- कैमरा सेटअप
- सोफ्टवेयर और अन्य फीचर्स
- किमत और उपलब्धता
डिस्पले और डिजाइन
मोटरोला पैड 60 प्रो में 12.7 इंच का 144Hz रिफ्रेश रेट और 3k रेजोल्यूशन वाल हाई क्वालिटी डिस्पले दिया गया है जो कि यूजर्स को सहज अनुभव प्रदान करता है डिजाइन की बात करें तो यह मेटल बॉडी के साथ आता है और इसमें मोटो पेन प्रो का स्पोर्ट मिलता है जो कि बॉक्स में ही मिलेगा।
बैटरी और चार्जिंग
मोटोरोला पैड 60 प्रो में 10200mAh की बड़ी बैटरी के साथ 45 वाट के टर्बो पावर टेक्नोलॉजी वाला फास्ट चार्जर भी मिलेगा जो कि 10 घंटे तक का बैकअप द सकता है और मोटोरोला पेन को चार्ज करने के लिए टैबलेट के बैक पैनल पर वायरलेस चार्जिंग का सिस्टम दिया गया है जिस पर पेन चुंबक के कारण चिपक जाता है।
प्रोसेसर और परफार्मेंस
मोटोरोला पैड 60 प्रो में परफॉर्मेंस के लिए मिडियाटेक डाइमेनसिटी 8300 चिपसेट का उपयोग किया गया है जिसका अंतूतू स्कोर 1.3 मिलियन के आसपास आता है और गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए ARM G615 MC5 ग्राफिक कार्ड दिया गया है और मल्टी टास्किंग को आसान बनाने के लिए 8जीबी और 12जीबी के LPDDR5X रैम के साथ 128 जीबी मे UFS 3.1 और 256 जीबी में UFS 4.1 स्टोरेज टाइप का इस्तेमाल किया गया है।
कैमरा सेटअप
मोटोरोला पैड 60 प्रो में पीछे 13 मेगापिक्सल और आगे की तरफ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है टैबलेट मे कैमरा का इस्तेमाल बस कुछ प्रोफेशनल कार्यों के लिए किया जाता है जैसे की कोई डॉक्यूमेंट स्कैन करना और मीटिंग्स में भाग लेना इत्यादि तो इन कार्यों लिए कैमरा स्पेसिफिकेशन पर्याप्त है।
सॉफ्टवेयर और अन्य फीचर्स
मोटोरोला पैड 60 प्रो के साफ्टवेयर में एंड्रॉयड 14 के साथ जेड यूआई अरे देखने को मिलता है और भविष्य में 2 जेनरेशन एंड्राइड अपडेट और 4 साल तक सुरक्षा अपडेट मिलेगा और इसमें जेबीएल के चार स्पीकर डॉल्बी एटमॉस के साथ आता है जो कि स्वच्छ और तेज ध्वनि अनुभव उत्पन्न करता है और इसमें एक मेमोरी कार्ड स्लॉट दिया गया है जिसकी मदद से स्टोरेज बढ़ा सकते हैं इसमें सिम कार्ड का सपोर्ट नहीं मिलता क्योंकि यह एक वाई-फाई टैबलेट है और इसमें वाई-फाई 6E और ब्लूटूथ वर्जन 5.3 मिलता है।
इसमें मोटोरोला के स्मार्ट कनेक्ट फीचर मिलता है जिसकी मदद से मोटोरोला के स्मार्टफोन टैबलेट और लैपटॉप को आपस में कनेक्ट कर सकते हैं और इसके मदद से फाइल ट्रांसफर कर सकते हैं और क्रोस कंट्रोल फीचर की मदद से सभी डिवाइस को एक ही कीबोर्ड और माउस की मदद से कंट्रोल कर सकते हैं।
किमत और उपलब्धता
मोटोरोला पैड 60 प्रो भारतीय बाजार में फ्लिपकार्ट और मोटोरोला के आफिसियल वेबसाइट के माध्यम से खरीद सकते हैं और इसमें एक ही रंग का विकल्प देखने को मिलता है जो पैनटोन ब्रोंज ग्रीन है। इसकी पहली सेल 23 अप्रैल 2025 को है जिसमें आपको ₹3000 का बैंक डिस्काउंट भी देखने को मिलेगा।
8जीबी+128जीबी-₹26999/-*
12जीबी+256जीबी-₹28999/-*
नोट- यह किमत ऑफर के साथ है।
Post a Comment