7000 mAh की बड़ी बैटरी के साथ ओप्पो k13 5G भारतीय बाजार में 21 अप्रैल को लॉन्च होगा जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन
ओप्पो ने भारतीय बाजार में अपना अगला मीड रेंज स्मार्टफोन की घोषणा कर दी है जाने फीचर्स,स्पेसिफिकेशन और किमत
ओप्पो ने अपने K सीरीज का अगला स्मार्टफोन का घोषणा कर दिया है जो ओप्पो K13 5G है। ओप्पो K सीरीज बजट रेंज में काफी अच्छे-अच्छे स्मार्टफोन लॉन्च करता हैं और K सीरीज भारतीय आफलाइन बाजार में काफी प्रसिद्ध है और ओप्पो k13 5G में 7000 mAh की बड़ी बैटरी और 80 वाट के फास्ट चार्जिंग के साथ और भी कई तगड़े फिचर्स मिलेंगे। आज के इस लेख में ओप्पो k13 5G की फिचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी है।
फीचर्स और ससिफिकेशन
- डिस्प्ले और डिजाइन
- बैटरी और चर्जिंग
- कैमरा सेटअप
- प्रोसेसर और परफार्मेंस
- सॉफ्टवेयर और अन्य फीचर्स
- कीमत और उपलब्धता
डिस्पले और डिजाइन
ओप्पो K13 5G में 6.67 इंच का 120hz और फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन वाला फ्लैट ओलेड डिस्प्ले दिया गया है और इसका पिक ब्राइटनेस 1200 नीटस है जो कि बाहर उच्च सुर्य प्रकाश में उपयोग करने में सक्षम है साथ ही इसमें 120hz के कारण उपयोग करने में स्मुथ अनुभव प्रदान करता है। इसका डिजाइन प्रीमियम अनुभव प्रदान करता है।
बैटरी और चर्जिंग
ओप्पो k13 5G में 7000mAh की बड़ी बैटरी के साथ 80 वाट की सुपरवुक टेक्नोलॉजी वाला फास्ट चार्जर भी है जो कि स्मार्टफोन को मात्र 30 मिनट में 62% चार्ज करता है। बड़ी बैटरी होने के बावजूद इसका वजन मात्र 208 ग्राम है।
कैमरा सेटअप
ओप्पो k13 5G में फोटोग्राफी के शौकीन यूजर्स के लिए बैंक में 50 मेगापिक्सल के ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जो कि विभिन्न परिस्थितियों में उच्च गुणवत्ता वाली तस्वीरें और वीडियो लेने में सक्षम होगी।
प्रोसेसर और परफार्मेंस
ओप्पो k13 5G में परफार्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 6 जेन 4 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जो कि मिड रेंज में एक अच्छा प्रोसेसर है सामान्य यूजर्स के दिनचर्या के काम को आसानी से करने में सक्षम है।
सॉफ्टवेयर और अन्य फीचर्स
ओप्पो k13 5G में सॉफ्टवेयर में एंड्रॉयड 15 के साथ कलर ओएस 15 देखने को मिलेगा जो कि आपको स्मुथ और अच्छा अनुभव प्रदान करता है और अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें डूअल स्पीकर देखने को मिलेगा और इसमें IR ब्लास्टर भी है जो कि टीवी,एसी के रिमोट कंट्रोल का काम करेगा और सुरक्षा के लिए इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
किमत और उपलब्धता
ओप्पो k13 5G भारतीय बाजार में 21 अप्रैल को लांच होगा जो कि फ्लिपकार्ट और ओप्पो के ओफीसिपल वेबसाइट पर मिलेगा और साथ ही यह आफलाइन बाजार में रिटेल स्टोर्स पर भी उपलब्ध होगा
और इसकी अनुमानित कीमत 20,000 रुपए के आसपास होगी।
अगर आप 20,000 रुपए की बजट में एक अच्छा स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आप इस स्मार्टफोन के लिए इंतजार करना चाहिए क्योंकि यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
Post a Comment