मोटोरोला ने लांच कर दिया सबसे सस्ता फ्लिप स्मार्टफोन जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन


मोटोरोला ने लांच कर दिया है सबसे सस्ता फ्लीप स्मार्टफोन जानें फीचर्स और कीमत 




मोटोरोला ने भारतीय बाजार में सबसे सस्ता फ्लीप स्मार्टफोन Motorola razr 60 दमदार फिचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है वैसे फ्लीप स्मार्टफोन भारतीय बाजार में कम से कम एक लाख रुपए में ही मिलेगा लेकिन Motorola razr 60 आपको मात्र 49,999 रुपए में ही मिलेगा और बैंक डिस्काउंट ऑफर के साथ इससे भी कम कीमत पर मिलेगा।

Motorola razr 60 प्रमुख विशेषताएं 

  • इनर डिस्प्ले 6.9 इंच FHD+ 12Hz LTPO डिस्प्ले
  • कवर डिस्प्ले 3.6 इंच 90Hz LTPS POLED डिस्प्ले
  • मिडियाटेक डाइमेनसिटी 7400X प्रोसेसर 
  • 4500mAh बैटरी और 30 वाट फास्ट चार्जर 
  • 15 वाट वायरलेस चार्जिंग 
  • IP48 वाटर और डस्ट प्रुफ 
  • 50 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल डुअल बेक कैमरा सेटअप 
  • 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा 

Motorola razr 60

Motorola razr 60 डिजाइन और डिस्प्ले 

Motorola razr 60 एक फ्लीप स्मार्टफोन है तो इसमें दो डिस्प्ले देखने को मिलेगा। इसमें मुख्य या आंतरिक डिस्प्ले 6.9 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट और फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन वाला फ्लैट और फोल्डेबल एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलता है इसका पिक ब्राइटनेस 3000 नीटस और हाई ब्राइटनेस मोड में 2000 नीटस है जो कि बाहर तेज सूर्यप्रकाश में भी उपयोग करने में सक्षम होगा और बाहरी डिस्प्ले में 3.6 इंच 90Hz रिफ्रेश रेट और फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन वाला फ्लैट पीओलेड डिस्प्ले दिया गया है और सुरक्षा के लिए कोरनिंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का उपयोग किया गया है और इसका पिक ब्राइटनेस 1700 नीटस है।

Motorola razr 60 प्रीमियम डिजाइन के साथ आता है और इसके बैक में बायो प्लास्टिक और साइड में अल्युमिनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। फोल्डेबल क्रिज मे टाइटेनियम का इस्तेमाल किया गया है।इसका वजन मात्र 188 ग्राम है।

Motorola razr 60 बैटरी और चार्जिंग 

Motorola razr 60 फोल्डेबल स्मार्टफोन होने के बावजूद इसमें 4500mAh की बड़ी बैटरी और 30 वाट का टरबो पावर टेक्नोलॉजी वाला फास्ट चार्जर दिया गया है और इसमें 15 वाट के वायरलेस चार्जिंग का स्पोर्ट दिया गया है।

Motorola razr 60 कैमरा सेटअप 


Motorola razr 60 के बैक में 50 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और मेक्रो कैमरा का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसकी मदद से विभिन्न स्थिति में उच्च गुणवत्ता वाली वीडियो और तस्वीरें ले सकते हैं और इसमें डुअल स्क्रीन होने की वजह से बैक कैमरा की मदद से आप सेल्फी भी ले सकते हैं। 
मोटरोला रेजर 60 में फ्रंट में वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Motorola razr 60 प्रोसेसर


मोटरोला रेजर 60 में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400X चिपसेट का इस्तेमाल कि या गया है और इसमें LPDDR4X 8 जीबी रैम और 256 जीबी UFS 2.2 स्टोरेज टाइप दिया गया है जो कि मल्टी टस्किंग और गेमिंग अनुभव को स्मूथ बनाने के लिए सक्षम है। यह स्मार्टफोन एक सामान्य उपयोगकर्ता के दिनचर्या के कार्यों को आसानी से करने में सक्षम है।

Motorola razr 60 अन्य फीचर्स 

  • डुअल सिम स्पोर्ट (फिजिकल सिम और इ-सिम)
  • डॉल्बी एटमॉस के साथ ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स 
  • साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर 
  • IP48 वाटर और डस्ट प्रुफ रेटिंग 
  • ब्लूटूथ वर्जन 5.4 
  • वाई-फाई 7 
  • 16 5G बैंड्स के साथ 5G+ सपोर्ट 
  • 3 साल का एंड्राइड अपडेट और 4 साल का सिक्योरिटी अपडेट 

किमत और उपलब्धता 

Motorola razr 60 एक ही विकल्प 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 49,999 रुपए है और बैंक डिस्काउंट ऑफर के साथ और भी कम कीमत पर मिलेगा।यह स्मार्टफोन तीन रंगों के विकल्पो मे मिलेगा।
1.PANTONE Gibraltar Sea
2.PANTONE Spring Bud
3.PANTONE Lightest Sky

निष्कर्ष 

Motorola razr 60 उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है जो कम कीमत पर एक फ्लीप स्मार्टफोन लेना चाहते हैं जो कि स्टाइलिश और प्रमियम लुक के साथ फीचर्स से भी भरपूर हो।
अगर आप भी एक प्रीमियम,स्टइलिश और अच्छे फिचर्स के साथ फ्लिप स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आपको Motorola razr 60 एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।


आप अपना राय कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं।

Tags:-

Motorola razr 60 
Motorola razr 60 price and specification 
Motorola razr 60 offers

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.