Motorola edge70 lunched in india know features specifications and price

Motorola edge70 भारतीय बाजार में लांच हुआ जाने फिचर्स, स्पेसिफिकेशंस और किमत 

मोटोरोला ने अपने edge70 सीरीज का पहला स्मार्टफोन Motorola edge70 कुछ दिन पहले ही लांच हुई है जो कि मोटोरोला का सबसे पतला स्मार्टफोन है और पतला होने के बावजूद इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलता है तो आज के इस लेख में हम Motorola edge70 के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे 
MOTOROLA EDGE 70

Motorola edge70 मुख्य विशेषताएं 

  • 6.7 इंच 120Hz,1.5k एमोलेड डिस्प्ले 
  • 5000mAh बैटरी और 68W फास्ट चार्जिंग व 15W वायरलेस चार्जिंग 
  • क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 7 जेन 4
  • 50 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप 
  • 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा 
  • IP68 IP69 रेटिंग (पानी व धुल से बचाव कें लिए)
  • डुअल स्पीकर 

Motorola edge70 डिजाइन और डिस्प्ले 

Motorola edge70 में डिजाइन कि बात करे तो इस बार मोटोरोला ने अपने रेगुलर डिजाइन से थोड़ा हटकर डिजाइन दिया है जैसे कि यह काफी पतला स्मार्टफोन है जिसकी मोटाई 5.99mm है और इसका वजन 159 ग्राम है और पिछले भाग पर वेगन लेदर का उपयोग किया है और वर्गाकार डिजाइन में कैमरा सेटअप दिया गया है साथ ही इसके साइड में मेटल फ्रेम दिया गया है और इस सब के साथ यह स्मार्टफोन आपको उपयोग करने में प्रीमियम महसूस होगा।

Motorola edge70 में 6.7 इंच का 1.5k सुपर एचडी और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है और इसका पीक ब्राइटनेस 4500 नीट्स साथ ही हाई ब्राइटनेस मोड में 1600 नीट्स है जिससे बाहर कड़ी धुप में भी उपयोग करने में आसानी होगी और इसमें सुरक्षा के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i का प्रोटेक्शन दिया गया है।

अन्य डिस्प्ले फिचर्स 

  • 10 bit display 
  • HDR 10+ स्पोर्ट 

Motorola edge70 बैटरी और चार्जिंग 

Motorola edge70 में पतला होने के बावजूद भी इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी और चार्जिंग के लिए 68W का तेज चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ 15W का वायरलेस चार्जिंग का स्पोर्ट भी मिलता है। अगर आप सामान्य उपयोग करते हैं तो इसका बैटरी लगभग एक दिन आराम से चलेगी।

Motorola edge70 कैमरा 

Motorola edge70 में पिछे 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है और आगे विडियो कालिंग और सेल्फी के लिए भी 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। विभिन्न परिस्थितियों में भी अच्छी फोटोज और विडियो लेता है जो कि आपको पसंद आएगी।

Motorola edge70 Performance 

Motorola edge70 में परफोर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 7 जेन 4 चिपसेट दिया गया है जो कि मिड-रेंज सेगमेंट में अच्छा अनुभव देता है और LPDDR5X रैम और UFS 3.1 स्टोरेज भी दिया गया है और इसके साथ Motorola edge70 का अंतुतु स्कोर 11 लाख के आसपास है जो कि सामान्य उपयोग में अच्छा अनुभव देता है।

Motorola edge70 software 

Motorola edge70 में एंड्रॉयड 16 के साथ हैलो युआई देखने को मिलता है और यह चलाने में साफ और अच्छा अनुभव देता है साथ ही Motorola ने इसे भविष्य में 3 वर्षो का ओएस अपडेट और 4 वर्षो तक सुरक्षा अपडेट देने का वादा किया है।

Motorola edge70 AI features 

जैसा कि अभी AI का समय चल रहा है तो Motorola edge70 में भी AI फिचर्स दिया गया है जैसे कि circle to search, AI Notes और भी मिलेगा।

Motorola edge70 में AI FEATURES के लिए अलग से साइड में AI KEY दिया गया है।

Motorola edge70 other features 

  • 16 5G बेण्डस 
  • 4G+,5G++
  • VoNR 
  • वाई-फाई 6E 
  • ब्लुटूथ 5.4
  • USB 2.0
  • NFC
  • डुअल सिम 

Motorola edge70 किमत और उपलब्धता 

Motorola edge70 तीन रंगों के विकल्पो में फ्लिपकार्ट और मोटोरोला के ओफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
  1. Pantone Gadget grey
  2. Pantone lily pad
  3. Pantone bronze green

किमत

8 जीबी+256जीबी -29,999/-

निष्कर्ष (Conclusion)

अगर आप सामान्य युजर है और आपको 30,000 के किमत पर एक अच्छा दिखने वाला स्मार्टफोन लेना है तो Motorola edge70 ले सकते हैं नहीं तो इसी किमत पर और भी ज्यादा फिचर वाला स्मार्टफोन लेना है तो Motorola edge 60 pro ले सकते हैं।

आप अपनी राय और सुझाव कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।









एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Post(Grid/list - Not available in Free Version)

list